सिद्धार्थ, जून 22 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम बांसी कस्बे में अवैध तरीके से संचालित मिले धनवंतरि हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान भर्ती सीजेरियन प्रसूता का सीजर किए चिकित्सक की तलाश तेज हो गई है। सीएमओ की छापेमारी में पूछताछ के दौरान मौजूद मिली महिला कर्मी ने दो चिकित्सकों का नाम बताया है, जिसमें एक चिकित्सक के विभाग में सेवारत होने की चर्चा है। विभागीय करीबियों का कहना है कि जिस चिकित्सक का नाम चर्चा में आया है वह जनपद के निजी अस्पतालों में घूम-घूम कर सीजर करता है। जिसके विरुद्ध लिखा पढ़ी की जा सकी है। इससे साफ है कि उस चिकित्सक के विरुद्ध एक्शन हो सकता है। दरअसल, सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने 17 जून को बांसी कस्बे के डाक बंगला रोड पर संचालित धनवंतरि हॉस्पिटल पर छापेमारी की थी। इस दौरान हॉस्पिटल अवैध तरीके से संचालित मिला। छापेमारी के...