नई दिल्ली, मई 14 -- HAL Share Price: भारत की सरकारी एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों पर विश्लेषकों की "खरीदने" की सिफारिशें नवंबर 2022 के बाद सबसे ज्यादा पहुंच गई हैं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को ट्रैक करने वाले 20 में से 19 विश्लेषकों ने इसे "Buy" रेटिंग दी है। यह उम्मीदें कंपनी के आज आने वाले चौथी तिमाही के नतीजों से पहले बढ़ी हैं।भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के बाद आ रहा रिजल्ट 1. नतीजों पर नजर: नतीजे भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के बाद आ रहे हैं। विश्लेषक जानना चाहेंगे कि क्या सीमा तनाव भारत के रक्षा खर्च को बढ़ाएगा, जिससे HAL को फायदा होगा। 2. मार्च क्वार्टर में गिरावट की आशंका: जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी द्वारा जेट इंजन की आपूर्ति में देरी से HAL के मुनाफे और राजस्व में गिरावट आ सकती है। हालांकि, यह ...