मॉस्को, अप्रैल 28 -- यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमलों के बीच रूस ने सोमवार को बड़ा बयान देकर सीजफायर के संकेत दिए हैं। उसने कहा कि वह यूक्रेन से सीधी बातचीत के लिए तैयार है और वह कीव से पॉजिटिव सिग्नल का इंतजार कर रहा है। हालांकि, मॉस्को ने साफ किया कि फिलहाल उसे किसी भी तरह की पहल के संकेत नहीं मिले हैं। इससे पहले क्रेमलिन ने शुक्रवार को पुष्टि की थी कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार स्टीव विटकॉफ के बीच तीन घंटे लंबी बैठक में रूस-यूक्रेन सीधी वार्ता की संभावना पर चर्चा हुई थी। मार्च 2022 के बाद से रूस और यूक्रेन के बीच कोई प्रत्यक्ष वार्ता नहीं हुई है। उसी वर्ष यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक आदेश जारी कर पुतिन के साथ किसी भी तरह की बातचीत को कानूनी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था, खासकर...