मुरादाबाद, मई 11 -- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने से मुरादाबाद के निर्यात पर मंडराया संकट फिलहाल टल गया है। निर्यातकों का कहना है कि अगर जंग के हालात तीन-चार दिन और बने रहते तो निर्यात के माल का शिपमेंट बंद हो जाने की स्थिति पैदा हो सकती थी। पीक सीजन में शिपमेंट बाधित होने की आशंका से निर्यातक चिंतित हो उठे थे। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने बताया कि गुजरा स्थित मुंदरा पोर्ट पर ब्लैक आउट शुरू होने लगा था। जंग के हालात बढ़ने पर पोर्ट बंद होने की आशंकाएं पैदा हो गई थीं। मुरादाबाद में तैयार नब्बे फीसदी माल का निर्यात मुंदरा पोर्ट से ही किया जा रहा है। जंग के हालात देखकर अमेरिका, यूरोप समेत कई देशों के खरीदारों ने निर्यातकों को दिए बिजनेस ऑर्डरों को कन्फर्म करने में हिचकिचाहट दिखानी शुरू कर थ...