मुंगेर, मई 12 -- पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध विराम पर भारत की सहमति पर समाज के बुद्धिजीवियों व विभिन्न वर्ग के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोग सरकार के फैसले को रणनीतिक चतुराई मान रहे हैं, तो कुछ इसे अधूरी कार्रवाई कह रहे हैं। हालांकि सीजफायर का सभी ने स्वागत किया है। सबों का मानना है लोगों की जिंदगी पहले की तरह पटरी पर लौटे, अर्थव्यवस्था डगमाये नहीं, इसलिये सीयफायर होना सही है। हालांकि लोगों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान पीठ पर खंजर भोंकने के लिये जाना जाता है। उसपर आंख बंद कर विश्वास नहीं किया जा सकता, इसलिये भारतीय सेना को चौकस रहने की जरूरत है। सीजफायर का स्वागत करता हूं। बशर्ते पाकिस्तान सीजफायर का पालन करें। युद्ध किसी भी चीज का समाधान नहीं हो सकता। ऑपरेशन सिंदूर ने दुनियां को भारत की ताकत का एहसास कराया है। देशवासियों को भारत ...