जयपुर, मई 12 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश पाकिस्तान में पनपन रहे नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों की सीमाओं के बीच तनाव जारी है। बीते रोज सीमा पर युद्धविराम की बात सामने आई, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने मध्यस्थता करने का दावा किया। इस पर विपक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साधा हुआ है। राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने अपने बचपन के दिनों के दो वाकये याद किए, जिन्हें सीजफायर और अमेरिकी दखल से जोड़कर एक्स पर एक पोस्ट लिखी। अशोक गहलोत ने लिखा- वर्तमान परिस्थितियों में भारत के ऊपर बनाए गए अंतरराष्ट्रीय दबाव को देखकर मेरे बचपन के दो वाकये याद आते हैं जिसमें भारत ने सभी अंतरराष्ट्रीय दबावों को पीछे छोड़ कर कार...