नई दिल्ली, मई 13 -- भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर दावों और गिले-शिकवों का दौर अब तक जारी हैं। 10 मई की शाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सीजफायर को लेकर पहली घोषणा की। इतना ही नहीं ट्रंप ने यह तक कह दिया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को व्यापार ना करने की धमकी देकर जंग रुकवाई है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी सीजफायर करवाने के लिए ट्रंप को शुक्रिया कहा। हालांकि यह बात पाकिस्तान के 'पक्के मित्र' चीन को नागवार गुजर रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन सीजफायर के तरीकों को लेकर खुश नहीं है। गौरतलब है कि संघर्षविराम को लेकर भारत का रुख शुरू से स्पष्ट रहा है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को सीजफायर की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी पहल पाकिस्तान की तरफ से की गई और दोनों देशों के ब...