नई दिल्ली, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान सामने आया है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सीजफायर की कोई पूर्व या बाद की शर्त नहीं है। बातचीत की पहल पाकिस्तान की ओर से हुई। उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि को निलंबित रखा जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुई थी, जो फिलहाल निलंबित है। यह सिंधु नदी प्रणाली के 6 नदियों के जल बंटवारे को नियंत्रित करती है। हाल के तनाव, विशेषकर पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने संधि को निलंबित रखने का फैसला किया। यह कदम पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन और सीमा पर गोलीबारी के जवाब में उठाया गया। यह भी पढ़ें- दोपहर साढ़े तीन बजे आया फोन और... भारत-PAK के बीच युद्धविराम की इनसाइड स्टोरी यह भी पढ़ें- भारत औ...