नई दिल्ली, मई 15 -- तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से गुरुवार को शांति वार्ता का माहौल तैयार हुआ है, लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी प्रतिनिधिमंडल को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। वो तुर्की पहुंच चुके हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि उन्हें रूस की तरफ से कौन वार्ता में शामिल हो रहा है, इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। जेलेंस्की ने रूसी भागीदारी को "दिखावटी" करार देते हुए कहा, "जिस तरह से ये सब किया गया है, वह गंभीर प्रयास नहीं बल्कि महज औपचारिकता जैसा लग रहा है।"पुतिन नदारद, जेलेंस्की बोले- मैं सिर्फ उन्हीं से बात करूंगा जेलेंस्की ने इससे पहले भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आमने-सामने मुलाकात की चुनौती दी थी, लेकिन पुतिन ने शांति वार्ता में खुद शिरकत करने से परहेज किया।...