नई दिल्ली, मई 12 -- भारत ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा खारिज कर दिया है। भारत ने ट्रंप के उस दावे का खंडन किया है जिसमें ट्रंप ने यह दावा किया है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालातों के बाद सीजफायर करवाने के लिए ट्रेड को लेकर धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने दोनों देशों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने जंग तुरंत नहीं रोकी तो अमेरिका उनके साथ व्यापार नहीं करेगा। हालांकि भारत ने इन दावों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि सीजफायर के लिए हुई चर्चा के दौरान व्यापार का जिक्र तक नहीं हुआ। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने पीएम मोदी से बातचीत की थी। सूत्रों के मुताबिक, "ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 9 मई को प्रधानमंत्...