नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- गाजा में 10 अक्टूबर को लागू हुए युद्धविराम ने दो वर्षों से चली आ रही हिंसा को तो रोका, लेकिन यह समझौता बेहद नाजुक साबित हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से बने इस करार में मानवीय सहायता बढ़ाने और रफा सीमा को फिर से खोलने के प्रावधान थे। हालांकि, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर उल्लंघन के आरोप लगा रहे हैं। 19 अक्टूबर को हमास ने रफा में इजरायली सैनिकों पर हमला किया, जिसमें दो इजरायली सैनिक मारे गए। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम 26 फिलिस्तीनी मारे गए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। उधर, इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर हमलों की धार तेज कर दी है। लेबनान के साथ नवंबर 2024 का युद्धविराम अब लगभग एक वर्ष पुराना हो चुका है, फिर भी इजरायल लगभग रोजाना हमले कर रहा है। इजराय...