तेल अवीव, जनवरी 28 -- इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं और इस बीच हमास के साथ सीजफायर का पहला दौर चल रहा है। वहीं इजरायल को बुरी खबर भी सुनने को मिली है। हमास की कैद में बताए जा रहे 26 लोगों में से 8 की मौत हो चुकी है। इजरायल की सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी ग्रुप से यह सूचना मिली है। हमास की ओर से दी गई सूची इजरायल के पास मौजूद खुफिया सूचना से मिलती है। इललिए हम यह जानकारी साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को 8 लोगों के मौत की जानकारी दे दी गई है। हालांकि इजरायल सरकार ने उन लोगों के नाम शेयर नहीं किए हैं, जो मारे गए हैं। अब तक सीजफायर के पहले राउंड में इजरायल ने 290 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है तो वहीं हमास ने बंधक बनाई गई 7 महिलाओं को रिहा किय...