नई दिल्ली, जनवरी 31 -- इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के बावजूद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की सेना ने लेबनान के बेका घाटी में हमास के कई ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया। इजरायली सेना ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि उसने कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें भूमिगत हथियार निर्माण केंद्र और सीरियाई-लेबनानी सीमा पर मौजूद तस्करी के ठिकाने शामिल थे। अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेन का कहना है कि यह हमले उन ठिकानों पर किए गए जो उसकी सुरक्षा के लिए खतरा थे। इससे एक दिन पहले, इजरायल ने दावा किया था कि उसने हिज्बुल्लाह के एक जासूसी ड्रोन को मार गिराया, जो इजरायली सीमा की ओर बढ़ रहा था। सेना ने इसे सीजफायर समझौते का उल्लंघन करार दिया और चेतावनी दी कि वह आतंकवादी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। ...