जैसलमेर, मई 11 -- भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध इस समय रुका हुआ है। सीजफायर के बाद सीमा पास रहने वाले लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं। इस बीच जैसलमेर में आज शाम के बाद से ब्लैक आउट रहेगा। जैसलमेर डीएम ने बताया कि इस बार जैसलमेर में पूरी रात ब्लैकआउट रहेगा। लोगों को सुबह होने के बाद ही घरों की बिजली जलाने को कहा गया है। सीजफायर के बाद भी जैसलमेर के निवासियों के लिए पाकिस्तान की ओर से आने वाला खतरा बना हुआ है। जैसलेमर के डीएम ने अपने एक्स हैंडल से बताया कि जैसलमेर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध हैं कि निर्देशानुसार एहतियात के तौर पर आज रविवार 11 मई को सांय 7:30 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट घोषित किया जाता है। सभी अपने घरों और आसपास की लाइटों को बंद रखें। जैसलमेर में इससे पहले भी ब्लैकआउट हुए हैं,हालांकि यह थोड़ा लंबी अवधि का है। ब्लैकआ...