पटना, मई 14 -- भारत और पाकिस्तान के बीच उभरे तनाव के बाद फिलहाल सीजफायर की स्थिति है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप कई मौकों पर कह चुके हैं कि दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने में उन्होंने मध्यस्था की है। अब बिहार के नेता प्रतिपक्षा तेजस्वी यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा है कि सीजफायर का पंचयती करने वाला अमेरिका कौन होता है? पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा सीजफायर का पंचयती करने वाला अमेरिका कौन होता है। इसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी सेना इतनी सक्षम है कि अगर मौका दिया जाए, तो नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देगी। जिसके शौर्य का प्रदर्शन कर हमारी सेना ने कई बार पाकिस्तान को उदाहरण भी दिया है। इसी के साथ तेजस्वी यादव ने एक खत लिखकर केंद्रीय...