नई दिल्ली, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर कई सिलेब्स के रिएक्शन आए हैं। अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी सीजफायर को लेकर प्रतिक्रिया ही है। उन्होंने कहा कि सीजफायर तो ठीक है, लेकिन उन लोगों को नहीं छोड़ना चाहिए जो भारत में बैठकर पाकिस्तान के सपोर्ट में प्रोपेगेंडा फैला रहे थे। उन्होंने लिखा कि इस मुश्किल वक्त में बहुत से लोगों के असली चेहरे सामने आए हैं।क्या बोलीं रुपाली गांगुली? रुपाली ने ट्वीट में लिखा- "सीजफायर ठीक है! लेकिन ऐसे लोगों को नहीं छोड़ना चाहिए जिन लोगों ने भारत में बैठकर पाकिस्तान के सपोर्ट में प्रोपेगेंडा फैलाने में मदद कर रहे थे। इस मुश्किल वक्त में कई लोगों के असली चेहरे सामने आए हैं, चाहे मीडिया ऑर्गेनाइजेशन्स हों, चाहे राजनेता या इंफ्लुएंसर्स। आंखें खुल गई हैं।" #Ceasefire is o...