पटना, जुलाई 12 -- राज्य में इस साल नीरा सीजन में 1.80 करोड़ लीटर से अधिक नीरा इकठ्ठा की गई है। इसमें एक करोड़ 39 लाख से अधिक लीटर नीरा की बिक्री की जा चुकी है। यह आंकड़ा अप्रैल 2025 से 10 जुलाई 2025 तक का है। मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा सप्ताह में कुल चार लाख 87 हजार 532 लीटर नीरा ताड़ के पेड़ से इकठ्ठा की गई है। यानी प्रतिदिन एक लाख लीटर से अधिक नीरा का उत्पादन किया गया है। नीरा की बिक्री के लिए राज्यभर में कुल 2309 काउंटर संचालित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना से जुड़े 10 हजार से अधिक टैपर्स विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ताड़ी के व्यवसाय में शामिल टैपर्स को विशेष सहायता देने के लिए इस साल से मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना शुरू की गई है। योजना को जीविका के माध्यम से संचालित किया जा रहा...