बरेली, नवम्बर 23 -- मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के बीच रविवार को सीजन में पहली बार घना कोहरा छाया। सुबह कोहरे की चादर फैली रही और दृश्यता 20 मीटर से भी कम रही। सुबह ठंड के साथ ही पहली बार गैलन भी रही। बीते दो दिनों की तरह ही धूप नहीं निकली। मौसम में उतार चढ़ाव का तापमान पर भी असर पड़ा है। दिन और रात का तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अभी तीन दिन धुंध रहने के आसार हैं। उसके बाद ठंड और बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...