कुशीनगर, दिसम्बर 8 -- कुशीनगर। ठंडक सीजन के पहली रात पड़े कोहरे में रामकोला में खराब होकर खड़ी ट्रक में पीछे से घुसे बाइक सवार दोनों की मौत हो गई। एक कि मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक का हेलमेट टूट गया था। बिहार के बेतिया निवासी अमित झा (25 वर्ष) और नवलपुर के पिपरहिया निवासी अंबेडकर कुमार ठाकुर (24 वर्ष) बाइक से सिवान से अयोध्या की ओर जा रहे थे। रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे खराब होकर खड़ी ट्रक UP50F3673 में उनकी बाइक पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे अंबेडकर कुमार ठाकुर का हेलमेट टूट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे अमित झा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सीएचसी रामकोला ले जाया गया, जहा...