रुडकी, जनवरी 14 -- बुधवार को रुड़की में इस सीजन का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड और दिनभर बनी गलन के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। लोग सुबह से ही ठिठुरते नजर आए और दिन में भी गर्म कपड़ों के बिना बाहर निकलना मुश्किल हो गया। आईआईटी रुड़की की कृषि-मौसम वेधशाला से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 10.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से दो डिग्री कम है जबकि मसूरी का तापमान बुधवार शाम को 11 डिग्री दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...