भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नवंबर बीतते-बीतते रात में सर्द का रंग और गहरा होने लगा है। मंगलवार को तो न्यूनतम तापमान का गिरकर 13.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो कि इस सीजन का सबसे न्यूनतम रहा। वहीं दिन का मौसम भले ही शुष्क बना रहा, लेकिन इसके तेवर में भी अब नरमी का रुख दिखने लगा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो गुरुवार से जिले में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा भी छाया रह सकता है। रात में ओस पड़ने के कारण रातों में कनकनी बढ़ेगी। 2.1 डिसे रात का तो 1.4 डिसे लुढ़का दिन का तापमान बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमा...