रुडकी, दिसम्बर 17 -- बुधवार को सीजन का सबसे सर्द दिन साबित। पूरा दिन कोहरा छाया रहा, जिससे सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हो पाए। ठंड के मारे लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। ठंड से राहत पाने के लिए लोग सड़कों पर जगह-जगह अलाव जलाकर हाथ तापते नजर आए। ठंड की वजह से अधिकतम तापमान भी सामान्य 7.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। पिछले दो दिन से कोहरा घना कोहरा आ रहा है। बुधवार को तो पूरा दिन ही कोहरा छाया गया। दोपहर 12 बजे तक भी इतना अधिक कोहरा रहा कि वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। सूर्यदेव के दर्शन तो पूरा नहीं हो पाए। ठंड होने की वजह से लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। बाजार पर भी ठंड का असर देखने को मिला। अन्य दिनों की अपेक्षा बाजारों में भीड़ कम रही। हालांकि गर्म कपड़ों की दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...