शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- शाहजहांपुर में शनिवार को मौसम ने आम लोगों के लिए ठिठुरन पैदा कर दी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार जनपद का सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज तीन डिग्री का अंतर होने से दिनभर गलन बनी रही, जिससे लोग ठंड से कांपते नजर आए। सुबह से घने कोहरे ने शहर और हाईवे पर जनजीवन प्रभावित किया। वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट का इस्तेमाल कर सावधानीपूर्वक सफर कर रहे थे। सड़कों पर आवाजाही कम रही क्योंकि स्कूलों में छुट्टी और ठंड के कारण अधिकांश लोग घरों में ही रहे। केवल ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और जरूरी काम से निकले लोग ही सड़कों पर दिखे। कोहरे का असर बाजारों पर भी साफ दिखा। सुबह 10 बजे तक अधिकांश दुकानें बंद रहीं। दुकानदारों ने बता...