महाराजगंज, अप्रैल 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शनिवार को दोपहर में आग उगलती पारा ने लोगों को झुलसने को मजबूर कर दिया। धूप की तपिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। शनिवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिन में जिले का अधिकतम पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। पारा 44 डिग्री के पार पहुंचने से हर ओर सांसत रही। दोपहर में कड़ी धूप के कारण ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें सुनसान हो गईं। सुबह करीब नौ बजे तक तापमान कम होने से मौसम से लोगों को परेशानी नहीं हो रही है। पर दोपहर के पछुआ हवाओं के बीच तेज धूप ने लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशान करके रख दिया। इसी तरह का हाल केवल महराजगंज में ही नहीं है। फरेन्दा, बृजमनगंज, धानी, लेहड़ा, भगवानपुर, नौतनवा, सोनौली, ठूठीबारी, निचलौल, सिंदुरिया, सिसवा, झनझनपुर, चौक, कटहरी, बहुआर, कोठीभार, चिऊटहा, घुघली, परतावल, हरप...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.