बरेली, नवम्बर 24 -- मौसम में हो रहे बदलाव के बीच सीजन में पहली बार घना कोहरा छाया। सुबह कोहरे की वजह से दृश्यता 20 मीटर से भी कम रही। इसके चलते सड़कों पर आवागमन भी प्रभावित रहा। हालांकि सुबह 8 बजे के बाद कोहरा कम होने लगा और फिर हल्की धूप निकली। लेकिन शाम होते ही एक बार फिर मौसम ने करवट ली और धुंध की चादर छा गई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दो-तीन दिन तक धुंध रहेगी और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। शनिवार देर रात से ही कोहरा पड़ने लगा था। रविवार की सुबह लोग सोकर जगे तो घना कोहरा छाया था। सीजन में पहली बार कोहरा रहा जिसका असर जनजीवन पर भी पड़ा। मौसम में ठंड भी बढ़ गई है। दिन में धूप के चलते कोहरा छंट गया और आसमान साफ हो गया। इससे ठंड का असर भी कम हुआ लेकिन शाम होने के साथ ही एक बार फिर धुंध छाने लगी। ग्रामीण इलाकों में शाम से कोहरा ...