गिरडीह, जुलाई 3 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित मांझीडीह से लेकर पुरनानगर-पालगंज तक के आदिवासी राहगीरों के बीच सीजनल फल व सब्जियों की बिक्री कर रहे हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले सवारी फल व सब्जियों की खरीददारी करना नहीं भूलते हैं। सड़क किनारे रोज नए नए व ताजे सीजनल फल व सब्जियों का बाजार सजता है। उल्लेख्य रहे कि क्षेत्र के आदिवासियों के लिए धीरे-धीरे यह व्यापार रोजगार का साधन बन रहा है। साथ सीजनल फल राहगीरों के बेहतर स्वास्थ्य में मददगार बन रहा है। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखण्ड का अधिकांश इलाका जंगलों से घिरा है। पीरटांड़ के जंगलों में आज भी जंगली फल मसलन केंद, पियार, जामुन, खजुर, डहुआ व छोटे छोटे आम भरपूर मात्रा में मिलते हैं। वहीं सीजनल जंगली सब्जी के रूप में बंसकरील व मशरूम भी सीजन में खूब मिलते हैं। गिरिडीह डुमरी...