हापुड़, जनवरी 28 -- दो करोड़ का भुगतान चुकता न होने के विरोध में आंदोलन कर रहे चीनी मिल के सीजनल कर्मचारियों का बेमियादी धरना छठे दिन भी जारी रहा। अपने बकाया चल रहे करीब दो करोड़ के वेतन का भुगतान न मिलने से सिंभावली चीनी मिल के सीजनल कर्मचारी आर्थिक तंगी में घिरकर जरूरतपूर्ति के लिए ब्याज पर कर्ज तक लेने को मजबूर हो रहे हैं। चीनी मिल परिसर में लेबर यूनियन के नेतृत्व में चल रहे बेमियादी धरने में शामिल कर्मचारियों ने भुगतान मिलने के साथ ही अन्य मांग पूरी होने तक आंदोलन समाप्त न करने की चेतावनी दी। लेबर यूनियन के अध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया कि मिल प्रबंधन ने पिछले पेराई सत्र से जुड़े जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के एरियर का भुगतान भी अदा नहीं किया है। इसके अलावा नवंबर और दिसंबर में किए गए ओवर टाइम का भुगतान भी अटका हुआ है। इसलिए अगर जल्द ही ...