नई दिल्ली, जुलाई 13 -- प्रेशर कुकर में रसगुल्ला बनाने की ऐसी आसान ट्रिक। हर कोई घर में रसगुल्ला बनाना शुरू कर देगा। त्योहारों का दिन आ रहा है तो घर में मिठाई वगैरह तो जरूर बनती होगी। अगर आपके घर में भी हाथो से बनी मिठाई को खाने का शौक सब रखते हैं तो ये रसगुल्ले की रेसिपी जरूर नोट कर लें। जिसे बनाने के लिए आपको घंटों मेहनत करने की जरूरत नहीं बस कुछ ही मिनटों में प्रेशर कुकर में बनकर रेडी हो जाएगे। नोट कर लें रेसिपी।प्रेशर कुकर में रसगुल्ला बनाने की सामग्री फुल क्रीम मिल्क एक लीटर सिरका एक या दो चम्मच सूजी एक चम्मच भुनी हुई इलायची पाउडर आधा चम्मच चीनी 3 कपप्रेशर कुकर में रसगुल्ला बनाने की विधि -सबसे पहले दूध को तेज फ्लेम पर उबाल लें और फिर उबलते दूध में विनेगर डाल दें। -दूध फटे लगे तो गैस बंद कर दें और चम्मच से चलाते हुए देख लें कि दूध पूरी...