मऊ, मार्च 12 -- मुहम्मदाबाद गोहना। संत गणिनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के अंतिम दिन मंगलवार को स्वच्छता पर जोर दिया। मुख्य अतिथि टाऊन इंटर कॉलेज कॉलेज के प्रधानाचार्य रविन्द्र नाथ यादव ने शिविर में सीखे अनुभवों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। जिला नोडल अधिकारी डा.जगदेव ने पर्यावरण पर विशिष्ट व्याख्यान दिया। साथ ही पांच पौधे लगाकर सभी को वृक्षारोपण के लिए जागरूक भी किया। इस अवसर पर सीएचसी से डा.आनंद कुमार, डा.धर्मेंद्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष कुमार त्रिपाठी, स्वयं सेवक ऋतिक यादव, आनंद दुबे, ओमकार मौर्य, रितेश सिंह, राजकुमार तथा स्वयं सेविका अनामिका, सुषमा चौहान, नूरजहां आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...