हाजीपुर, दिसम्बर 12 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय सराय में शुक्रवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्घाटन करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक और समग्र शिक्षा वैशाली संतोष कुमार ने कहा की वर्ग कक्ष में सीखने सिखलाने की प्रक्रिया में शिक्षण अधिगम सामग्री का व्यावहारिक अनुप्रयोग ही शिक्षा के असली उद्देश्य को साकार करेगा। विषय प्रवेश कराते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार ने टी एल एम को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आत्मा बताया। कार्यक्रम में शिक्षाविद् और सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि टी एल एम का कक्षा में दैनिक प्रयोग शिक्षकों और छात्रों दोनों के शैक्षिक व्यक्तित्व के योग्यता में अभिवृद...