बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- सीखने की ललक ही आपको बनाती है ज्ञानवान शिक्षकों को भी अपने ज्ञानभंडार को हमेशा बढ़ाते रहना चाहिए उत्कृष्ठ सेवा देने वाले 20 शिक्षकों को किया गया सम्मानित फोटो : कांटा पर : बिहारशरीफ कांटा पर में सम्मान समारोह में शामिल शिक्षक व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शिक्षा और ज्ञान का सरकारी नौकरी से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन, शिक्षित होकर हम अपना और दूसरों का जीवन संवार सकते हैं। इसके लिए ज्ञानवान बनना होगा और सीखने की ललक ही आपको ज्ञानवान बनाएगी। इसलिए शिक्षकों को भी अपने ज्ञानभंडार को हमेशा बढ़ाते रहना चाहिए। कांटा पर में प्रगति आइकोनिक क्लासेज में बीएड कॉलेज के सहायक प्राध्यापक प्रगति आनंद ने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्य पुस्तकों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 20 शिक्...