बिजनौर, जून 4 -- विवेक विश्वविद्यालय में करियर रेडीनेस एवं स्किल डेवलेपमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करना और उनके संचार कौशल, टीम वर्क, व्यक्तित्व ब्रांडिंग तथा साक्षात्कार की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्ग दर्शन देना था। कुलाधिपति (चांसलर) अमित गोयल ने बताया कि जीवन में सीखने की ललक छात्र को आगे बढ़ाती है। कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत भाषण और आइसब्रेकर सत्र से हुई। जिसके बाद आत्म विश्लेषण, लक्ष्य निर्धारण, प्रभावी संप्रेषण, टीम वर्क और समस्या समाधान पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त व्यक्तित्व ब्रांडिंग और इंटरव्यू की शिष्टाचार पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विवेक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (चांसलर) अमित गोयल ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा युग में छात्...