प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, गर्ल्स विंग, जीरो रोड के शिक्षा विभाग में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मनमोहक गणेश-सरस्वती वंदना से हुआ। शिक्षा विभाग की संयोजक प्रो. जया मुखर्जी ने स्वागत भाषण दिया और प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह तथा कॉलेज प्रभारी प्रो. तनूजा तिवारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। प्राचार्य प्रो. सिंह ने अपने संदेश में साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर सीखने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुति, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण एवं कविता पाठ जैसी विविध गतिविधियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। निर्णायकों की ओर से प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन कर विजेताओं को प्रमाण...