मोतिहारी, अगस्त 8 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मोतिहारी में आरंभ-25 इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों के कैरियर विकास के लिए दो विशेष सत्र का आयोजन हुआ। पहले सत्र को कॉलेज के पूर्व छात्र ई. अतुल कुमार ने संबोधित किया। वहीं दूसरे सत्र में ई. रौशन कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। ई. रौशन कुमार ने कहा कि आज के समय में केवल मार्क्स या डिग्री से आपकी काबिलियत तय नहीं होती, बल्कि आपकी असली वैल्यू आपके अंदर मौजूद स्किल्स, सोचने का तरीका, खुद को प्रस्तुत करने की क्षमता और आपकी कमाई की संभावना से बनती है। जैसे किसी स्टार्टअप की वैल्यू इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ के आधार पर तय होती है, वैसे ही एक छात्र की वैल्यू भी उसके सीखने, कमाने और बढ़ने की दिशा से तय होती है। अगर कोई छात्र वीडियो एडिटिंग, डिजाइनिंग, या...