गिरडीह, मई 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। स्कॉलर बीएड कॉलेज में आईक्यूएसी के बैनर तले गुरुवार को मंथली एज्यूकेशनल रिसर्च सेमिनार (एमईआरएस) के अन्तर्गत सीखते शिक्षक: आज का प्रशिक्षण, कल का निर्माण विषय पर एक विशेष मासिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के बदलते शैक्षणिक परिवेश, नई तकनीकों, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रशिक्षित करना है, जिससे वे भविष्य के जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण में प्रभावी भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने कहा कि सीखते शिक्षक: आज का प्रशिक्षण, कल का निर्माण एक बहुत ही प्रेरणादायक और प्रभावशाली संदेश देता है। कहा कि यह केवल एक वाक्य नहीं है, बल्कि एक दर्शन है। एक ज़िम्मेदारी है और साथ ही एक अवसर भी। डॉ खोवाला ने प्र...