नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- बात जब ऑफिस कलीग्स के बीच 'सीक्रेट सांता' (Secret Santa) के बनने की होती है तो सबसे पहला ख्याल और चुनौती उनके लिए एक अच्छा किफायती क्रिसमस गिफ्ट पसंद करने की होती है। एक ऐसा गिफ्ट जो बजट में होने के साथ सामने वाले व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान भी ले आए। सीक्रेट सांता के क्रिसमस गिफ्ट्स को लेकर अक्सर हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि क्या खरीदें। आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हमने आपके लिए कुछ ऐसी 500 रुपये के बजट में कूल और काम आने वाली चीजों की लिस्ट तैयार की है जो न केवल स्टाइलिश हैं बल्कि आपके 'सांता' बनने के स्वैग को भी बरकरार रखेंगी। 500 रुपये का बजट सुनने में शायद कम लगे, लेकिन अगर चुनाव सही हो, तो यह गिफ्ट किसी भी महंगे तोहफे को मात दे सकता है। यह भी पढ़ें- महंगा परफ्यूम भी पड़ जाएगा फीका, अगर करेंगे ये 5 गलत...