मथुरा, दिसम्बर 5 -- मथुरा ब्रांच ऑफ आईसीएआई द्वारा अलंकार स्टेडियम में आयोजित सेंट्रल इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूटेंड एसोसिएशन (सीकासा ) क्रिकेट लीग का शुभारंभ हुआ। क्रिकेट मैदान में टॉस अधिवक्ता प्रतुल ने कराया। प्रतियोगिता में सीकासा एमयूपीएस-राम आलोक एंड कंपनी,सीकासा टाइगर्स-अभिषेक गर्ग एंड एसोसिएशन और सीकासा पैंथर्स- कुलदीप अरोरा एंड एसोसिएट्स की टीम ने भाग लिया। पहले मैच में सीकासा एमयूपीएस ने खेल का प्रदर्शन करते हुए 220 रन का लक्ष्य रखा। इसमें अनिरुद्ध चतुर्वेदी ने 61 रन की शानदार पारी खेली और टीम ने 10 छक्के व 18 चौके लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीकासा टाइगर्स 111 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में उदित चतुर्वेदी ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट हासिल किए ,जबकि टाइगर्स टीम की ओर से शुभम चतुर्वेदी ने चार ओवर में 46 रन देकर दो वि...