नई दिल्ली, जुलाई 9 -- राजस्थान में एक बार फिर सट्टा, ज़मीन विवाद और संगठित अपराध की शक्ल में अपराध की नई परतें सामने आई हैं। अजमेर निवासी प्रॉपर्टी डीलर अमित खंडेलवाल का मंगलवार दोपहर सीकर जिले के लामिया क्षेत्र से उस वक्त अपहरण कर लिया गया, जब वह खाटूश्यामजी के दर्शन कर अजमेर लौट रहे थे। उनके साथ एक महिला प्रेरणा भी मौजूद थीं, जो इस वारदात की चश्मदीद गवाह बनीं। अपहरण की पूरी घटना दिनदहाड़े, बेहद फिल्मी स्टाइल में हुई-लेकिन इसका पर्दा अब भी रहस्य के घने धुएं में छिपा हुआ है। वर्दी में आए थे अपहरणकर्ता मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला प्रेरणा के मुताबिक, जिन लोगों ने अमित को अगवा किया, वे पुलिस की वर्दी में थे। चार की संख्या में रहे अपहरणकर्ता एक दूसरी कार में सवार थे और उन्होंने अमित की कार को रास्ते में रोका। अमित को जबरन ग...