सीकर, नवम्बर 23 -- सीकर शहर में अचानक बढ़े वायु प्रदूषण ने स्थानीय निवासियों और बच्चों की सेहत पर सीधा असर डाला। सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और चक्कर आने जैसी शिकायतों के बाद 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जिनमें 15 बच्चे शामिल हैं। मामले ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक को तुरंत हरकत में ला दिया है। अस्पताल पहुंचे बच्चों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। एडीएम रतन लाल ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और सभी मरीजों को जरूरी प्राथमिक उपचार दिया गया है। हालांकि, घटना ने शहर में प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था की गंभीरता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। एडीएम रतन लाल ने कहा- "यहां लाए गए बच्चे लगभग ठीक हैं। हम पूरी घटना की जांच कर रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर भेज दी गई है। प्रारंभिक जांच म...