जयपुर, मई 27 -- राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के 16 जिलों में आगामी तीन दिनों तक आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर, चार जिलों में भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में जहां एक ओर कुछ क्षेत्रों में बादल और बारिश से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में लू और हीटवेव लोगों को परेशान कर सकती है।आंधी-बारिश के साथ बढ़ी उमस सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। ह्यूमिडिटी लेवल 60 से 80 फीसदी तक दर्ज किया गया, जिससे गर्मी की चुभन और अधिक महसूस की गई। जयपुर, सीकर, अलवर, डूंगरपुर, सिरोही, चूरू, नागौर सहित कई शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा, लेकिन उमस के कारण राहत नहीं मिल पाई। जयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस द...