सीकर, मई 13 -- सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है। इस साल देशभर के 16 रीजन में कुल मिलाकर लगभग 44 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। साल 2025 की इस परीक्षा में राजस्थान के सीकर की खुशी शेखावत ने परचम लहराते हुए 12 की बोर्ड परीक्षा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 12 वीं बोर्ड में 99.80 फीसदी नंबर हांसिल करते हुए 500 में से कुल 499 अंक हांसिल किए हैं। सीकर के लक्ष्मणगढ़ की रहने वाली खुशी शेखावत ने सीकर के सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी से अपना स्कूल किया है। खुशी ने 500 में से 499 अंक हासिल करते हुए 99.80 फीसदी के साथ देश में दूसरा स्थान पाया है। उनके 4 विषय में 100 में से पूरे 100 नंबर आए हैं। हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी और पेंटिंग। खबर अपडेट हो रही है... ...