फरीदाबाद, नवम्बर 9 -- ------ फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी स्थित दशहरा मैदान पर रात्रि ठहराव के बाद रविवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बाबा बागेश्वर) कर सनातन हिंदू एकता पद यात्रा बल्लभगढ़ के रवाना हुई। यहां पर सीकरी स्थित शगुन गार्डन रात्रि ठहराव हुआ। यहां से पदयात्रा सोमवार को पलवल के लिए रवाना होगी। इससे पूर्व एनआईटी स्थित दशहरा मैदान सुबह बाबा बागेश्वर ने अपने समर्थकों को हिंदू एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भी शामिल हुए। उन्होंने बाबा बागेश्वर के साथ जमकर ठहाके लगाए और अनिरुद्धाचार्य ने बाबा बागेश्वर की पदयात्रा को प्रोत्साहन किया। इसके पश्चात पद यात्रा बल्लभगढ़ के लिए रवाना हुई। पद यात्रा हार्डवेयर से सेहना रोड की तरफ गई। पद यात्रा में किसी तरह की कोई बाधा न आए, इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बा...