गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- मोदीनगर। गांव सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर में नवरात्र के लिए लगने वाली प्रसाद की दुकानों का ठेका शुक्रवार को 30 लाख रुपये में उठा। परिसर में 150 दुकानें लगाई जाएंगी। प्रत्येक दुकान के बीच में 50 मीटर की दूरी रहेगी। मोदीनगर तहसील में महामाया देवी मंदिर में नवरात्र में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बैठक हुई। इसमें उपजिलाधिकारी अजीत कुमार सिंह, पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली, ईओ नरेंद्र मोहन मिश्र शामिल हुए। मंदिर में लगने वाली प्रसाद की दुकानों के ठेके के लिए बोली लगाई गई, जो 30 लाख रुपये में उठा। एसडीएम ने बताया कि ठेका 15 दिन के लिए मान्य है। इसके अलावा मंदिर परिसर में 150 दुकानों को लगाने की अनुमित होगी। उन्होंने पालिका परिषद के अधिकारियों से सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। मंदि...