रुडकी, सितम्बर 21 -- तिलकपुरी गांव में एक व्यक्ति से मारपीट की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित ने लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत की है। सीओ लक्सर के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव तिलकपुरी निवासी ऋषिपाल ने सीओ लक्सर से शिकायत कर बताया था कि गांव के ही संदीप ने उसके साथ 28 अगस्त को मारपीट कर उसे घायल कर दिया था। पुलिस से शिकायत के बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई्र नहीं हुई। इसके चलते पीड़ित ने सीओ लक्सर से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इसके बाद सीओ लक्सर के आदेश पर संदीप निवासी तिलकपुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज नवीन चौहान ने मामले की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...