महाराजगंज, अक्टूबर 28 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम चकदह टोला मगरभौली निवासी सूरज ने सीओ अंकुर गौतम को एक शिकायती पत्र देकर 112 डायल पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसका एक विवाद हो गया था। उस दौरान उसने 112 डायल पर सूचना दी थी। बावजूद कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय चौकी पर सूचना दी गई, जिसके बाद समस्या का समाधान हो गया था। पीड़ित का कहना है कि उसी मामले में पूछताछ के लिए 112 डायल से फोन आया। इस पर किसी भी पुलिसकर्मी के पहुंचने और उसके कार्रवाई से संतुष्ट होने की जानकारी हासिल की जा रही थी। पीड़ित का कहना है कि उसने 112 डायल के मौके पर नहीं पहुंचने की सूचना दी थी, जिसके बाद से ही दो पुलिसकर्मी उसे परेशान कर रहे थे। आरोप ह...