लातेहार, फरवरी 18 -- चंदवा प्रतिनिधि। सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के अन्नदाता किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह दूसरे दिन मंगलवार को सीओ जयशंकर पाठक से हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया। दूसरे दिन भी किसानों ने भूखे प्यासे दो फीट हे अधिक गड्डे के नीचे बैठकर और कब्र में लेटकर किसान जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे थे। सीओ व अंचल निरीक्षक महेश सिंह सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे, किसानों से वार्ता की। उन्होंने किसानों की समस्या का समाधान जल्द कराने का आश्वासन देकर उनसे आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया। सीओ ने आश्वासन दिया कि बिजली को लेकर विभाग से बात हुई। वन पट्टा का जो आवेदन अंचल में पड़ा है,उसे जिला स्तर के अधिकारियों तक भेज दिया जाएगा। पानी समस्या का समाधान कर दी जाएगी। सड़क आदि समस्याओं के लिए पत्र अग्रसारित की जाएगी। आपकी मांगों पर उपायुक्त ने भ...