लातेहार, नवम्बर 24 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। ठंड में लगातार गिरावट को देखते हुए बालूमाथ क्षेत्र में अलाव व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता ने सोमवार को सीओ बालेश्वर राम से मुलाकात की। उन्होंने प्रखंड के चौक चौराहों,अस्पताल,बस स्टैंड,यात्री शेड तथा प्रमुख धार्मिक स्थलों पर शीघ्र अलाव जलवाने की मांग की। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि कड़ाके की ठंड से आमजन, मजदूर, राहगीर एवं बुजुर्गों को भारी परेशानी हो रही है। ऐसे में जनहित में प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था अति आवश्यक है। अंचल अधिकारी ने सांसद प्रतिनिधि द्वारा सौंपे गए आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...