रामगढ़, दिसम्बर 4 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। छत्तरमांडू के पूर्व उप मुखिया दिलीप कुमार सिंह ने रामगढ़ सीओ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि रामगढ़ सदर अंचल, हल्का नंबर 4, मौजा छत्तरमाण्डू, थाना नं0-116, खाता नं0- 190, खेसरा संख्या 1860, रकवा- 49 डी0, खेसरा संख्या- 1862, रकवा- 67 डी० कुल रकवा- 116 एकड़ भूमि जो सर्वे खतियान में गैरमजरूआ अनावाद प्रति पथर दर्ज है। जो एक लोक उपयोगी भूमि है। जो कि रामगढ़ बोकारो मार्ग (एनएच 23) के रामगढ़ समाहरणालय ठीक बगल में वात्सल्य धाम के ठीक विपरीत उत्तर की और स्थित है। कुछ वर्ष पूर्व गांव के ही भू-माफिया और जमीन दलालों ने अंचल कार्यालय से सांठ-गांठ व जालसाजी कर के खेसरा संख्या 1860 व 1862 को खाता संख्या- 86 जो तेजन सिंह पिता भूवन सिंह के रैयती खाता में दर्ज करवाकर भिन्न-भिन्न लोगों को बिक्री किया। वर्तम...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.