पीलीभीत, मई 27 -- क्षेत्र के एक गांव स्थित घर में दूसरे समुदाय से ज़ुड़ा स्थल होने के मामले में सीओ से शिकायत कर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। कुछ दिन पूरनपुर के पूर्व ट्रांस क्षेत्र में सीमांत क्षेत्र के दस किमी. दायरे में दूसरे समुदाय से जुड़ा एक धार्मिक स्थल होने का मामला सामने आया था। इसे प्रशासन ने नोटिस देकर14 दिन में जवाब मांगा था। इससे पहले ही इसे तोड़ लिया गया है। अब घुंघचाई क्षेत्र के गांव दिलावरपुर में एक घर में दूसरे समुदाय से जुड़ा स्थल होने की बात कही गई है। बताया गया कि इसे एक दशक से भी अधिक का समय हो चुका है। लोग वहां पर मनौती के लिए आते भी है। सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री रुम सिंह ने सीओ प्रगति चौहान से शिकायत की है। आरोप लगाया कि यहां गलत तरह से निर्माण किया गया है। सीओ प्रगति चौहान ने बत...