हाथरस, जनवरी 16 -- हाथरस। आदेशों की अनदेखी पर न्यायालय में सीओ सादबाद के खिलाफ प्रकीर्ण वाद दर्ज किया गया है। छह महीने पुराने सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली गई थी, जिस पर न्यायालय ने सीओ सादाबाद से रिपोर्ट मांगी थी। कई बार नोटिस जाने के बाद भी रिपोर्ट प्रेषित नहीं की गई। मामला 3 जुलाई 2025 का है। सहपऊ के गांव नगला कली में विवाहिता की चाकुओं से गोदकर उसके ही पति आदित्य निवासी कासगंज ने हत्या कर दी थी। आरोप था कि पत्नी उसे छोडक़र अपने प्रेमी के साथ रिश्तेदारी में यहां रह रही है। आदित्य अपने दोस्तों के साथ गांव नगला कली पहुंचा था। जहां विवाद के दौरान उसने हत्या कर दी। इस दौरान हुई मारपीट में आदित्य का दोस्त अमन निवासी नदरई कासगंज की भी मौत हो गई थी। इस प्रकरण में के पिता ने आदित्य व उसके दोस्तों ...